एको धर्मः परमं श्रेयः क्षमैका शान्तिरुत्तमा श्लोक का अर्थ
विदुरनीतिः
एको धर्मः परमं श्रेयः क्षमैका शान्तिरुत्तमा ।
विद्वैका परमा तृप्तिः अहिंसैका सुखावहा ॥
भावार्थ : - केवल धर्म मार्ग ही परम कल्याणकारी है, - केवल क्षमा ही शांति का सर्वश्रेष्ट उपाय है, केवल ज्ञान ही परम संतोषकारी है तथा केवल अहिंसा ही सुख प्रदान करने वाली है । अतः इन गुणों का अनुसरण करना चाहिए।
Comments
Post a Comment